गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली के खान मार्केट में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, हिरासत में तीन लड़कियों समेत छह लोग

गणतंत्र दिवस से पहले देश की राजधानी दिल्ली पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। दिल्ली के खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के बाहर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। शुरुआती जानकारी मिली है कि शनिवार की देर रात में ये नारे लगाए गए। पुलिस ने जांच के बाद नारे लगाने के आरोप में तीन युवक और तीन युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

दो युवक, तीन युवती और एक किशोर से पूछताछ शुरू

खान मार्केट के समीप ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जाने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक पीएस तुगलक रोड में रात करीब 1 बजे एक पीसीआर कॉल आई कि कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए खान बाजार मेट्रो स्टेशन के पास देखे गए हैं.इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. यहां मौजूद दो युवक, तीन युवती और एक किशोर से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी.

इंडिया गेट के आसपास घूमने आए थे सभी

पुलिस को दो युवक तीन महिला व एक किशोरी के साथ एक बाइक पर मिले। बाइक सवार युवक और युवतियों से पूछताछ की तो सामने आया कि ये सभी लोग इंडिया गेट के आसपास घूमने आए थे और युलु बाइक किराए पर ली थी। युलु बाइक पर उन्होंने रेस लगाई।