मुकेश सहनी के MLC बनने से इनकार पर BJP ने दिया दो टूक जवाब, उपचुनाव सीट पर ही जाना होगा विधान परिषद

बिहार में विधान परिषद की 2 सीटों के लिए 28 जनवरी को वोटिंग होनी है. एक सीट पर शाहनवाज हुसैन का जाना तय है. लेकिन दूसरी सीट पर मुकेश सहनी को उम्मीदवार बनाया जाना है. लेकिन मुकेश सहनी ने विधान परिषद उप चुनाव वाली सीट पर एमएलसी बनने से इनकार कर दिया है, लेकिन बीजेपी में भी वीआईपी अध्यक्ष को दो टूक मैसेज दे दिया है कि उन्हें फिलहाल इसी सीट पर परिषद जाना होगा

राज्यपाल कोटे से मनोनयन वाली सीट पर मुकेश सहनी की नजर

जानकारी के मुताबिक मुकेश सहनी के रुख को देखते हुए बीजेपी ने दो टूक शब्दों में अपना मैसेज दे दिया है. बीजेपी का स्पष्ट कहना है कि मुकेश सहनी फिलहाल उपचुनाव वाली सीट से ही विधान परिषद जाएंगे. राज्यपाल कोटे से मनोनयन वाली सीट पर मुकेश सहनी की नजर है.

बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने अपनी पार्टी का स्टैंड मुकेश सहनी को बता दिया है. अब मुकेश सहनी को तय करना है कि वह विधान परिषद उप चुनाव में उम्मीदवार बनेंगे या फिर राज्यपाल कोटे से मनोनयन  के लिए इंतजार करेंगे.