देशभर में टीकाकरण अभियान का पूर्वाभ्यास शुरू, डॉ. हर्षवर्धन ने किया ऐलान, पूरे देश में फ्री मिलेगी कोरोना की वैक्सीन

केंद्र सरकार के आदेशानुसार कोविड -19 टीकाकरण अभियान का पूर्वाभ्यास सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू हो गया है। इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं। देशभर के 116 जिलों में 259 सेंटरों पर वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है. दिल्ली में तीन सेंटरों पर ड्राई रन चल रहा है. कुछ दिन पहले चार राज्यों असम, आंध्र प्रदेश, पंजाब और गुजरात में आयोजित किया गया था। उस दौरान सरकार ने अपनी व्यवस्थाओं का दुरुस्त माना था, तब सरकार ने और राज्यों में भी मॉक ड्रिल की बात कही थी

दिल्ली में तीन सेंटरों पर ड्राई रन

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि चार राज्यों में पूर्वाभ्यास करने के बाद मिले फीडबैक को टीकाकरण के लिए दिशा-निर्देशों में शामिल किया गया था। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आज चल रहे पूर्वाभ्यास को पूरे दिशा-निर्देशों के जरिए चलाया जा रहा है।

लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील

जीटीबी अस्पताल का दौरा करने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वो अफवाहों पर ध्यान ना दें। वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावकारिता सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। पोलियो प्रतिरक्षण के समय पर कई तरह की अफवाहें फैलाई गई थीं लेकिन लोगों ने वैक्सीन ली और आज भारत पोलियो मुक्त बन चुका है

 

केंद्रीय दिल्ली के जिलाधिकारी का कहना है कि केंद्रीय दिल्ली में 77 वैक्सीनेशन केंद्रों की पहचान कर ली गई है। भारत सरकार की ओर से जारी सभी दिशा निर्देशों को सख्ती से पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम टीके के परिवहन सुरक्षा का भी ध्यान रख रहे हैं