गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजे आने शुरू, भाजपा 576 में से 277 सीटों पर आगे; सूरत में AAP की एंट्री

गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रूझान में बीजेपी सभी 6 नगर निगमों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट में आगे चल रही है. कुल 576 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा 277 और कांग्रेस 53 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

गुजरात में ‘आप’ की एंट्री

वहीं गुजरात में पहली बार चुनाव लड़ रही आप पार्टी ने खाता खोल दिया है. सूरत में आम आदमी पार्टी (AAP) 16 सीटों पर आगे होकर दूसरे नंबर की पार्टी बन गई है। गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) का खाता खुल गया है. सूरत नगर निगम के वार्ड नंबर 16 की चारों सीटों और वार्ड नंबर 4 की चारों सीटों पर आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस अब तीसरे नंबर पर चला गया है। उधर, राजकोट में 72 में से 48 सीटों के रुझान आ गए हैं। इन सभी 48 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है।

जामनगर में बीएसपी प्रत्याशी की जीत

जामनगर के वार्ड नंबर 6 में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के तीन प्रत्याशी चुनाव जीत गए है. असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने भी पहली बार अहमदाबाद के 6 वार्डों में प्रत्याशी उतारे थे। शुरुआती रुझानों में 3 सीटों पर AIMIM के उम्मीदवार आगे थे। अब पीछे हो गए हैं।