रिया के घर छापेमारी खत्म, रिया के घर नहीं मिला ड्रग्स, भाई शोविक को साथ ले गई एनसीबी की टीम

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में एनसीबी की टीम ने रिया के घर का सर्च ऑपरेशन किया. करीब 4 घंटे तक रिया के घर पर एनसीबी की छापेमारी चली. एनसीबी की टीम शुक्रवार सुबह अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची और तलाशी ली। अब दो महिला कांस्टेबल उनके आवास पर पहुंची हैं। माना जा रहा है कि उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है। एनसीबी की टीम रिया के भाई शोविक को अपने साथ पूछताछ के लिए लेकर गई है. एनसीबी की टीम रिया के भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा, ड्रग्स पैडलर जैद और बाशित को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. रिया के घर से फोन और बाकी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सीज किया गया है. रिया के घर से ड्रग्स की बरामदगी नहीं हुई

शोविक और मिरांडा से हो सकती है पूछताछ

एनसीबी की टीम को शोविक के घर से एक डायरी मिली है। सूत्रों के अनुसार, शोविक और मिरांडा से आमने-सामने पूछताछ की जा सकती है। सैमुअल मिरांडा को मुंबई में एनसीबी कार्यालय लाया गया है। उनके आवास पर आज सुबह तलाशी के बाद नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया।