अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट, जानिए आपके शहर में कितनी सस्ती हुई डीजल-पेट्रोल

अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज होने के बाद डीजल और पेट्रोल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी है।
तेल कंपनियों ने इसकी की कीमत में कटौती कर दी है। पेट्रोल में 3 रूपये तक की गिरावट दर्ज की गयी है. हालाँकि मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल, डीजल की कीमत में उछाल आया है।

तेल कंपनी के वेबसाइट के अनुसार 10 मार्च को दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 72.98 रुपये प्रति लीटर थी, जो 11 मार्च को 2.69 रुपये घटकर 70.29 रुपये प्रति लीटर हो गयी. वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत होली के दिन यानी 10 मार्च 2020 को 75.99 रुपये प्रति लीटर थी. वह 11 मार्च को 3.01 रुपये की कटौती के साथ 72.98 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वही दिल्‍ली में डीजल की कीमतों में भी भारी कटौती की गई है. यहां डीजल 2.33 रुपये सस्‍ता होकर 65.34 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. कोलकाता की बात करें तो यहां डीजल 63 पैसे सस्‍ता होकर 65.34 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

मुंबई में डीजल की कीमतों में 51 पैसे की कटौती की गई है और यह 65.97 रुपये प्रति लीटर हो गई है. लेकिन मुंबई में पेट्रोल की कीमत 10 मार्च को 73.02 रुपये प्रति लीटर थी. वह 11 मार्च को 2.97 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 75.99 रुपये प्रति लीटर हो गई है. चेन्‍नई की बात करें तो यहां 10 मार्च को पेट्रोल 70.29 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था, जो 11 मार्च को यानी आज 73.02 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. चेन्‍नई में पेट्रोल की कीमतों में 2.73 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.