मुजफ़्फ़रपुर में डकैती के बाद युवती के अपहरण मामले में नया मोड़, SSP ने डकैती की बात से किया इनकार, महिला आयोग ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

मुजफ़्फ़रपुर के दिघरा में डकैती के बाद युवती के अपहरण मामले में  नया मोड़ आ गया है. वहीं एसएसपी ने डकैती की घटना से इनकार किया है. एसएसपी ने कहा कि पुलिस अनुसंधान कर रही है और जल्द लड़की को बरामद कर लिया जाएगा। वही इस मामले को लेकर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है,

पुलिस के कार्यशैली को पर नाराजगी

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने कड़ी नाराजगी जाहिर की हैं। दिघरा मामले में छह दिन बीतने के बाद भी अपहृत युवती के बरामदगी नही होने से नाराज आयोग की अध्यक्ष मजफ्फरपुर पहुँची, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों से उनके घर जाकर दिघरा में मुलाकात की एव उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुना । पीड़ित युवती के परिजनों से मुलाकात के बाद राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने इस पूरे मामले में पुलिस के अभी तक के कार्यशैली को लेकर अपनी नारजगी खुलकर जाहिर की। आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने कहा कि इस पूरे मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए अब तक प्रशासन ने क्या कदम उठाए हैं। इसकी जानकारी किसी को भी नही है।

वही एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि डकैती की घटना नही घटी है। पीड़ित ने 24 घंटे बाद आवेदन दिया है।पुलिस जल्द लड़की को बरामद कर लेगी। उसका बयान लेकर आगे की करवाई करेगी।