फ्रांस और भारत की सरकार ने भारत में कोरोना संकट से निपटने और कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता और स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के लिए 200 लाख यूरो का करार किया है। जानकारी के अनुसार, दोनों ही देशों ने इससे जुड़े समझौता पत्र पर गुरुवार को हस्ताक्षर किए हैं
फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लेनिन की आभासी उपस्थिति में हस्ताक्षर
फ्रांसीसी दूतावास के एक बयान के अनुसार क्रेडिट फाइनेंसिंग समझौते पर आर्थिक मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव सीएस मोहपात्रा और भारत में निदेशक-एएफडी (फ्रांसीसी विकास एजेंसी) ब्रूनो बोसले ने वीडियो माध्यम से मौजूद फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लेनिन की आभासी उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।
कमजोर लोगों की सहायता का काम करेगा
बयान में कहा गया है कि फ्रांस इस ऋण के माध्यम से भारत के साथ कोविड-19 संकट के मद्देनजर देश और केंद्र सरकार की क्षमताओं को बढ़ाने और देश के सबसे कमजोर लोगों की सहायता का काम करेगा। इसके लिए विश्व बैंक द्वारा भारतीय अधिकारियों के सहयोग से कार्ययोजना बनाई गई है, जिसका लक्ष्य भारत सरकार के मौजूदा सामाजिक सुरक्षा उपायों को और अनुकूलन बनाना है।
You must be logged in to post a comment.