देश में बेकाबू होते जा रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 59 हजार से ज्यादा नए मामले, 257 लोगों की मौत

देश में लगातार कोरोना की रफ्तार तेज होते जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुकार पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के करीब 59 हजार नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र में केवल 24 घंटे में करीब 36 हजार नए मामले मिले हैं। वहीं, सिर्फ मुंबई में कोरोना के 5500 से ज्यादा केस सामने आए, जबकि 47 लोगों की मौत हो गई। उधर, दिल्ली में भी 1500 से ज्यादा नए मामले मिले हैं।

पिछले 24 घंटे में 257 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 59 हजार 118 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 257 लोगों की मौत हो गइ। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को 32 हजार 987 मरीजों ने कोरोना को मात दी।

कई राज्यों में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस

महाराष्ट्र, पंजाब समेत कई राज्यों में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में 35,952 नए मरीज मिले। 20,444 ठीक हुए, जबकि 111 की मौत हुई। राज्य में बीते दिन में मिले मरीजों का आंकड़ा महामारी की शुरुआत से अब तके एक दिन में मिलने वाले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। पंजाब में  2,661 नए मरीज मिले। 1,735 ठीक हुए, जबकि 43 की मौत हुई। राज्य में अब तक 2.22 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1.95 लाख ठीक हुए हैं, जबकि 6,517 की मौत हुई है।दिल्ली में 1,515 नए केस आए। यह इस साल एक दिन में मिलने वाले मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 23 मार्च को 1101 केस आए थे। पिछले 24 घंटे में यहां 903 मरीज ठीक हुए और 5 संक्रमितों की मौत हुई।