PM Modi ने 9 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए किन प्रदेशों को होगा फायदा और क्या होगा रूट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को बड़ा गिफ्ट दिया है….पीएम मोदी  ने 9 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई… पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन ट्रेनों की शुरूआत की,  जो 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ने का काम करेंगी… जिनमें राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिमी बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात शामिल हैं.   ये ट्रेनें एंटी कोलीजन सिस्टम ‘कवच’ से लैस हैं. सबसे खात बात है नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का रंग, जो कि नारंगी है….

नई वंदे भारत रेलगाड़ियां उदयपुर-जयपुर, तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई, हैदराबाद-बेंगलुरु, विजयवाड़ा-चेन्नई, पटना-हावड़ा, कासरगोड-तिरुवनंतपुरम, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी, रांची-हावड़ा और जामनगर-अहमदाबाद के बीच चलेंगी. ये ट्रेनें देश भर में कनेक्टिविटी में सुधार और रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक कदम हैं. वंदे भारत ट्रेन अपने संचालन के मार्गों पर सबसे तेज गति वाली ट्रेन होंगी और इससे यात्रियों का काफी समय बच सकेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेनों को लॉन्च करने के बाद कहा कि पिछले 9 वर्षों में रेलवे सिस्टम में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं। पीएम ने कहा कि आज स्टेशन साफ हैं, नई सुविधाएं दी जा रही हैं। देशभर में रेलवे स्टेशनों की पुरानी व्यवस्था को बदलकर आज की और भविष्य की जरूरतों के अनुसार नवनिर्माण किया जा रहा है।

 इन रूटों पर चलेंगे वंदे भारत ट्रेन

  • पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (बिहार और पश्चिम बंगाल)
  • राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस (ओडिशा)
  • उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (राजस्थान)
  • हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस (तेलंगाना और कर्नाटक)
  • जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (गुजरात)
  • रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (झारखंड और पश्चिम बंगाल)
  • तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस (तमिलनाडु)
  • विजयवाड़ा-रेनिगुंटा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस (आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु)
  • कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस (केरल)