आगामी विस चुनाव पर बोले राहुल गांधी, ‘एमपी-छत्तीसगढ़ में जीत तय, पर तेलंगाना-राजस्थान..,

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान आगामी विधानसभा चुनावों पर बात की है….राहुल गांधी ने कहा, ‘हमने कर्नाटक में एक बहुत ही महत्वपूर्ण सबक सीखा… सबक यह था कि भाजपा ध्यान भटकाकर चुनाव जीतती है और हमें अपना पक्ष रखने की अनुमति नहीं देती है… यही पैंतरा हमने कर्नाटक में अपनाया… हम उसी की तरह चुनाव लड़े… हमने उसे अपना पक्ष रखने का समय ही नहीं दिया…’

राहुल गांधी ने कहा कि हमारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत तय है और शायद कांग्रेस तेलंगाना में भी जीत रही है जबकि राजस्थान में हम करीबी लड़ाई लड़ रहे हैं, जहां हमारी जीत होगी…

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कई बातें कहीं। कांग्रेस नेता ने कहा, “आप जाइए और किसी भी व्यापारी से पूछिए कि उनके साथ क्या होता है जब वह किसी विपक्षी पार्टी को समर्थन करते हैं, चेक देते हैं, हम वित्तीय संकट झेल रहे हैं, हम मीडिया का अटैक झेल रहे हैं, लेकिन हम अच्छा कर रहे हैं।”

आइडिया ऑफ इंडिया को बचाने की लड़ाई

राहुल गांधी ने कहा,”हम एक राजनीतिक दल से नहीं लड़ रहे हैं, हम इंडियन स्टेट से लड़ रहे हैं, हम आइडिया ऑफ इंडिया को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, इसीलिए हमने हमारा नाम इंडिया रखा है…

असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश

राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए नए-नए मुद्दे खड़े करती है…. राहुल गांधी ने कहा, हमने कर्नाटक में एक बहुत महत्वपूर्ण सबक सीखा और सबक यह था कि भाजपा ध्यान भटकाकर और हमें अपना नरेटिव नहीं बनाने देती और जीत जाती है और इसलिए हमने कर्नाटक में इस तरह से लड़ा कि भाजपा ऐसा नहीं कर सकी….