पोखरण में फील्ड फायरिंग रेंज में बड़ा हादसा, तोप के बैरल फटने से सेना के 3 विशेषज्ञ घायल

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित जैसलमेर जिले की पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। परीक्षण के दौरान तोप का बैरल फटने से सेना के 3 विशेषज्ञ घायल हो गये।उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

कैसे हआ हादसा ?

रक्षा सूत्रों के अनुसार, पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में डीआरडीओ और सेना की देखरेख में दो निजी भारतीय कंपनियों द्वारा निर्मित तोप का रविवार को अंतिम परीक्षण चल रहा था। परीक्षण के दौरान दोपहर बाद अचानक तोप का बैरल फट गया. इससे परीक्षण में लगे तीन विशेषज्ञ घायल हो गये. इस पर उन्हें तत्काल सेना के अस्पताल में ले जाया गया. पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में पिछले 3-4 दिनों से तोप का परीक्षण चल रहा था. यहां देश में निर्मित 155 एमएम और 52 कैलीबर के होवित्जर टाउड तोपों को विभिन्न मानकों पर जांचा परखा जा रहा था।