राज्यपाल फागू चौहान ने बिहार विधानमंडल के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, सरकार की योजनाओं का किया गुणगान

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. बजट सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानमंडल पहुंचे जहां आरजेडी नेता व बिहार विधान परिषद में नेता विरोधी दल राबड़ी देवी ने बुके देकर स्वागत किया. वहीं, सभापति हारून रशीद ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस मौके पर पार्टी के कई मंत्री और सदन के सदस्य मौजूद थे.

राज्य में कानून का राज हो

विधानमंडल में राज्यपाल फागू चौहान ने अपने अभिभाषण में दोनों सदनों को संबंधित किया. राज्यपाल ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है कि राज्य में कानून का राज हो. इसके साथ ही राज्यपाल ने कहा कि सरकार विकास और सुरक्षा को लेकर काम कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सूबे से भ्रष्ट्रचार के खात्मे को लेकर गंभीर रही है.राज्यपाल ने जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बिहार में बने मानव श्रृंखला का वर्णन किया जो कि पर्यावरण बचाने के लिए एक संदेश दिया था