बिहार में कोरोना से आखिर कितनी मौत, 3 या 4 ? यहां संशय दूर कीजिए…

बिहार में कोरोना वायरस से तीसरी मौत हो गयी है। पूर्वी चंपारण के बंजरिया के कोरोना पॉजिटिव मरीज को 27 अप्रैल को एनएमसीएच में भर्ती करवाया गया था। जिसकी कार्डियक अटैक के कारण मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मरीज टर्मिनल ऑरोफरीन्जियल मैलिग्नेंसी (मुंह और गले के कैंसर) से पीड़ित था। और 54 साल का यह व्यक्ति 20 अप्रैल को मुंबई से वापस लौटा था।

वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हीं एक मिसलेनियस रिपोर्ट जारी किया गया था, जिसमें पश्चिमी चंपारण से भी एक मौत बताया गया था। जिसे स्वास्थ्य विभाग ने खंडन किया है। और मिस टाइप बताया है। इस तरह से बिहार में अब तक कुल 3 मौत हीं हुए हैं।