डोनाल्ड ट्रंप ने की पीएम मोदी की सराहना, भारत और अमेरिका मिलकर कट्टर इस्लामिक आतंकवाद का खात्मा करेंगे

LIVE UPDATE: प्रधानमंत्री ने कहा, ‘प्रेसिडेंट ट्रंप की ये यात्रा, भारत और अमेरिका के संबंधों का नया अध्याय है. एक ऐसा अध्याय, जो अमेरिका और भारत के लोगों की प्रगति और समृद्धि का नया दस्तावेज बनेगा. पीएम ने कहा,  प्रथम महिला (अमेरिका) मेलानिया ट्रंप, आपका यहां होना सम्मान की बात है. हेल्थी और हैप्पी अमेरिका के लिए आपने जो किया है, उसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि, ‘समाज में बच्चों के लिए आप जो कर रही हैं, वो प्रशंसनीय है. आप कहती हैं- Be Best ! आपने अनुभव किया होगा कि आज के स्वागत समारोह में भी लोगों की यही भावना प्रकट हो रही है.’ मोदी ने समारोह में मौजूद ट्रंप की पुत्री इवांका, दामाद जेरेड कुश्नर का भी स्वागत किया.

LIVE UPDATE: ट्रंप ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि भारत की एकता विश्व के लिए प्रेरणा. दोनों देशों के बीच रक्षा सौदा और मजबूत होगा. दोनों देशों की सेना साक्षा अभ्यास करेगी. अमेरिका भारत को एयरक्राफ्ट देगा. उन्होंने कहा कि भारत अपनी सीमा की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाने के लिए स्वतंत्र है और हर देशों को अपनी सीमा की सुरक्षा करनी चाहिए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्लामिक आतंकवाद पर बोलते हुए कहा कि भारत और अमेरिका मिलकर कट्टर इस्लामिक आतंकवाद का खात्मा करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने बगदादी का अंत किया है. दोनों देश कट्टरवाद के खिलाफ मिलकर काम करेंगे. देश के लिए जो खतरा होगा उसका मिलकर खात्मा करेंगे.

LIVE UPDATE: ट्रंप ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत के हर घरों में बिजली पहुंचायी और हर घरों में उज्जवला योजना पहुंचाने का काम किया, मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकास कर रहा है. भारत 70 सालों में सुपर पावर बना, भारत जल्द ही गरीबी से मुक्त होगा. ट्रंप ने बॉलीवुड का जिक्र करते हुए फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की सराहना की इसके साथ ही क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर की सराहना की. ट्रंप ने होली जैसे हिन्दुओं के त्योहार का भी जिक्र किया. अमेरिका में रहने वाले हर चार में से एक गुजरात के रहने वाले हैं. भारत शक्तिशाली राष्ट्र के रूप मे उभर रहा है. किताबों में नहीं लोगों के दिलों में भी धड़कता है भारत

LIVE UPDATE:  डोनाल्ड ट्रंप ने नमस्ते से भाषण की शुरूआत की, ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी हमारे अच्छे दोस्त हैं और भारत के इस स्वागत को अमेरिका हमेशा याद रखेगा. भारत के लिए अमेरिका के दिल में खास जगह है. अमेरिका भारत का अच्छा दोस्त बना रहेगा

LIVE UPDATE: ट्रंप के स्वागत के लिए मोटेरा स्टेडियम रच रहा इतिहास
LIVE UPDATE: मोदी ने ‘नमस्ते ट्रंप’ से भाषण की शुरूआत की
LIVE UPDATE: मोटेरा स्टेडियम में मोदी का संबोधन
LIVE UPDATE: ट्रंप और मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों को अभिनंदन स्वीकार किया

LIVE UPDATE: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी पहुंचे मोटेरा स्टेडियम

LIVE UPDATE: डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मोलानिया भी पहुंची मोटेरा स्टेडियम

LIVE UPDATE: मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम का आयोजन

LIVE UPDATE: मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप और मोदी के स्वागत के लिए एक लाख पांच हजार लोग तैयार

LIVE UPDATE: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी थोड़ी देर में पहुंचेंगे मोटेरा स्टेडियम

LIVE UPDATE: साबरमति आश्रम से मोटेरा स्टेडियम जा रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी

LIVE UPDATE: डोनाल्ड ट्रंप, उनकी पत्नी और पीएम मोदी ने एक साथ किया फोटों खिचवाया

LIVE UPDATE: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी ने साबरमति आश्रम में विजिटर रजिस्टर में संदेश लिखा

LIVE UPDATE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप का किया स्वागत

LIVE UPDATE: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहुंचे साबरमति आश्रम

LIVE UPDATE: थोड़ी देर में साबरमति आश्रम पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

LIVE UPDATE:  लोगों के स्वागत से काफी खुश दिख रहे डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी

LIVE UPDATE:  साबरमति आश्रम जाने के दौरान सड़क के दोनों किनारें लाखों लोग कर रहे स्वागत
LIVE UPDATE: पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप साबरमति आश्रम के लिए रवाना

LIVE UPDATE: पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का किया स्वागत

LIVE UPDATE: पूरे परिवार के साथ अहदाबाद पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

LIVE UPDATE: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहुंचे अहमदाबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब से कुछ देर में अहमदाबाद पहुंचेंगे. बतौर राष्ट्रपति अपने पहले दौरे पर भारत आ रहे डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए अहमदाबाद को सजाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद पहुंच गए हैं, वो एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे. एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक दोनों नेता 22 किमी. लंबा रोड शो करेंगे. इस दौरान साबरमती आश्रम में थोड़ी देर का पड़ाव होगा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ भारत आ रहे हैं, इस दौरान वह अहमदाबाद, दिल्ली और आगरा का दौरा करेंगे.