भारत में बेकाबू हुआ कोरोना की दूसरी लहर, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,14,835 नए मामले, 2,104 मौत

देश में कोरोना की दूसरी लहर अब बेकाबू हो गया। देश में नए केस अब 3 लाख के पार पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली की हालत भी बुरी है जहां कोरोना के 24 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. भारत ने कोरोना के दैनिक मामलों में अमेरिका को भी पछाड़ दिया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3.15 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,14,835 नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,14,835 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,59,30,965 हो गई है. वहीं 2,104 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,84,657 पहुंच गई है।

टीका लगवाने वाले 10 हजार में से दो से चार लोग संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य ने टीका लगने के बाद संक्रमितों की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक की। इसके अनुसार, टीका लगवाने वाले 10 हजार में से दो से चार लोग संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में अब तक 93,56,436 ने कोवाक्सिन की पहली डोज ली जिनमें से 4208 संक्रमित हुए। वहीं 17,37,178 में से 695 दूसरी डोज के बाद संक्रमित हुए।

दिल्ली में कोरोना के 24,638 नए मामले दर्ज

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24,638 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,30,179 हो गई.