नीतीश कैबिनेट की बैठक में 28 एजेंडों पर लगी मुहर, कोरोना से मौत पर विशेष पारिवारिक पेंशन का मिलेगा लाभ

कोविड महामारी के दौर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चल रही नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई। इस बैठक में 28 एजेंडों पर मुहर लगी है। जिसमे लोगों के हितों में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं

कोरोना से सरकारी कर्मी की मौत पर विशेष पारिवारिक पेंशन

कैबिनेट में फैसला लिया गया है कि कोरोना संक्रमण से अगर किसी सरकारी कर्मी की मौत होती है तो उसे विशेष से पारिवारिक पेंशन दिया जाएगा। साल 2004 के बाद सेवा में आने वालों के लिए सरकार ने यह बड़ा फैसला किया है। 2004 के बाद सेवा में आने वाले को एनपीएस से क्या लाभ मिलता है।

2020-21 के लिए प्रथम अनुपूरक बजट के प्रस्ताव पर मुहर

आज हुई कैबिनेट की बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए प्रथम अनुपूरक बजट के प्रस्ताव पर भी मुहर लग गई है। सरकार ने प्रथम अनुपूरक बजट के तौर पर ढाई सौ करोड़ रुपए के अतिरिक्त व्यय को मंजूरी दी है। 3 अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र में सरकार इसे पेश करेगी।