RJD के दोनों प्रत्याशियों ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, तेजस्वी-जगदानंद रहे मौजूद

आरजेडी के आलाकमान के द्वारा राज्यसभा के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषण के बाद दोनों उम्मीदावारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। प्रेमचंद गुप्ता और अमरेन्द्रधारी सिंह ने राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह मौजूद रहे।

प्रेसवार्ता कर आरजेडी ने किया उम्मीदवारों का ऐलान

राजद ने आज बकायदा सुबह सुबह ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों का ऐलान किया। कांग्रेस की तरफ से लगातार बन रहे दबाव के बाद भी लालू यादव ने अपने खास लोगों को राज्यसभा भेजना का फैसला किया।

बता दें कि प्रेमचंद गुप्ता लालू के करीबी रहे हैं और इसके पहले वे पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं। वहीं अमरेंद्र धारी सिंह एक बड़े उद्योगपति हैं और राजद के प्राथमिक सदस्य भी नही रहे हैं। वे मुख्य रूप से एक उद्योगपति हैं जिन्हें राजद ने राज्यसभा का टिकट दिया है।