LIVE कोरोना वायरस : पटना में 4 संदिग्ध मामले, लखनउ में भी पहला पॉजिटिव केस

चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस अब भारत में अपना पैर पसारता जा रहा है। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सरकार भी इसे लेकर काफी सख्त दिख रही है। आपको बता दें कि देश में अब तक 70 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश के कई अन्य राज्यों में दस्तक देने के बाद बिहार की राजधानी पटना में भी 4 संदिग्ध मामले सामने आये हैं, जिसका सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं लखनउ में भी पहला पॉजिटिव केस सामने आ चुका है। कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार ने 15 अप्रैल तक विदेशियों का वीजा रद्द कर दिया है।

  • लखनऊ में सामने आया कोरोना का पहला पॉजिटिव केस
  • पटना में 4 संदिग्ध मामले, जांच के लिए भेजा गया सैंपल
  • 15 अप्रैल तक विदेश से आने वालों की एंट्री रद्द
  • हरियाणा ने कोरोना को घोषित किया महामारी