भूमिहार वोट बैंक के आगे झुकी RJD? हमने MY समीकरण तोड़ा, अब सभी जाति की राजनीति होगी-तेजस्वी

राज्यसभा उम्मीदवार के लिए आरजेडी ने एडी सिंह और प्रेमचंद गुप्ता को टिकट दिया है। नामांकन के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वह सभी जाति को लेकर राजनीति करेंगे। वह समाज के हर तबके का ख्याल रखना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने एडी सिंह को भूमिहार बनाये हैं। वह इसलिए कि एडीसिंह भूमिहार हैं और समाजसेवी रहे हैं।

एमवाई समीकरण अफवाह-तेजस्वी

वहीं तेजस्वी यादव ने एमवाई समीकरण को लेकर कहा कि यह केवल अफवाह है। सच्चाई तो यह है कि हमारी पार्टी वैश्य, भूमिहार, ब्राह्मण, दलित, अतिपिछड़ों आदि सभी वर्गों को राज्यसभा भेजती है। और आगे भी इसी सिद्धांत पर कायम रहेगी। वहीं उन्होंने कहा कि आरजेडी धर्म की राजनीति नहीं करती है। बल्कि वो हर जाति को साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं।