आरजेडी ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का किया घोषणा, देखें लिस्ट

आरजेडी ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का किया घोषणा, देखें लिस्ट

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. सभी राजनैतिक पार्टियां चुनाव को देखते हुए अपनी रणनीति तैयार कर ली है. इसी कड़ी में आरजेडी ने आज राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया.

राजद ने प्रेमचन्द गुप्ता और एडी सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस की तरफ से लगातार बन रहे दबाव के बाद भी लालू यादव ने अपने खास लोगों को राज्यसभा भेजना का निर्णय लिया.

बता दें कि प्रेमचंद गुप्ता लालू के करीबी रहे हैं और  इसके पहले वे पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के पदभार संभाल चुके हैं. वहीं अमरेंद्र धारी सिंह एक बड़े उद्योगपति हैं और राजद के प्राथमिक सदस्य भी नही रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें राजद ने राज्यसभा के टिकट दिया है.

बताया जा रहा है कि अमरेंद्र धारी सिंह के पहले फैसल अली को पार्टी ने टिकट देने का मन बनाया था. लेकिन ऐन वक्त में अमरेंद्र धारी सिंह ने एंट्री मारी और राज्य सभा का टिकट मिल गया.