मॉनसून सत्र के दौरान टीएमसी सांसद ने सीतारमण के पहनावे पर की टिप्पणी, भाजपा ने की माफी की मांग

कोरोना महामारी के बीच संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया. सत्र के पहले ही दिन तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय ने  केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के पहनावे पर ऐसी टिप्पणी कर दी, जिसके बाद लोकसभा में हंगामा शुरू हो  गया। भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार 3 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. पहले दिन लोकसभा में दो बिल पास हुए. होम्योपैथी के लिए राष्ट्रीय आयोग 2020 और भारत में चिकित्सा पद्धति के लिए राष्ट्रीय आयोग बनाने के लिए बिल पास हुए.

यह महिलाओं का अपमान है

सौगत रॉय द्वारा की गई टिप्पणी पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने नाराजगी जताते हुए रॉय से माफी मांगने को कहा। भाजपा सांसद ने कहा, ‘व्यक्तिगत पोशाक पर टिप्पणी करना वो भी सदन के एक वरिष्ठ सदस्य द्वारा ये सहीं नहीं है। वो किस तरह की बातें कर रहे हैं? उन्हें बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। यह महिलाओं का अपमान है।’हालांकि सदन में भारी हंगामे के बाद रॉय की टिप्पणी को कार्यवाही से हटा दिया गया है।