इस्लामी विद्वान मौलाना वहीदुद्दीन का कोरोना से निधन, PM मोदी ने जताया दुःख, सीताराम येचुरी के बड़े बेटे का भी कोरोना से निधन

मशहूर इस्लामी विद्वान और गांधीवादी लेखक मौलाना वहीदुद्दीन खान का बुधवार को 96 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. परिवार के अनुसार उन्होंने रात करीब साढ़े नौ बजे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली. इसी साल जनवरी में देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मविभूषण से नवाजने की घोषणा केंद्र सरकार ने की थी. उनकी मौत पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए अपनी संवेदनाएं अर्पित की.

येचुरी के बड़े बेटे का कोरोना से निधन

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) महासचिव सीताराम येचुरी के बड़े बेटे का कोरोना से निधन हो गया है.कोरोना महामारी ने उनके बेटे आशीष येचुरी की जिंदगी छीन ली। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां आज (22 अप्रैल) सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी।

केजरीवाल ने ट्वीट कर गहरी संवेदना जाहिर की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर गहरी संवेदना जाहिर की।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे बेहद दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को कोविड-19 की वजह से आज सुबह खो दिया। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हमें आशा दी और जिन्होंने आशीष का इलाज किया। डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, स्वच्छताकर्मी और अन्य लोग, जो हमारे साथ खड़े रहे