बिहार बोर्ड परीक्षार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, थोड़ी देर में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जारी करेंगे रिजल्ट, ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

बिहार में बोर्ड परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया. थोड़ी देर में बीएसईबी मैट्रिक का रिज्लट जारी करेगा.  बीएसईबी के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने कहा कि सूबे के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के द्वारा रिजल्ट किया जायेगा. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी शामिल रहेंगे.

17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक हुई थी परीक्षा

इस साल करीब 16.84 लाख विद्यार्थियों ने दसवीं कक्षा की परीक्षा दी है। 1,525 परीक्षा केंद्रों पर दसवीं की परीक्षा आयोजित की गई थी। दसवीं परीक्षा 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक हुई थी. बिहार बोर्ड के करीब 17 लाख (16.84 लाख) छात्रों को आज मैट्रिक परीक्षा के परिणाम का इंतजार है. बोर्ड परीक्षा में 837803 छात्राएं और 846663 छात्र शामिल हुए थे.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in है।
-यहां होम पेज पर ही आपको दसवीं के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
-जिस पर क्लिक करने के  बाद आपको अपनी जानकारी भरनी होगी।
-इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं

पिछले साल हिमांशु राज ने किया था टॉप

पिछले साल मैट्रिक परीक्षा में हिमांशु राज ने टॉप किया था। उनके 500 में से 481 नंबर थे। हिमांशु की पर्संटेज 96.20 फीसदी थी। टॉप 10 लिस्ट में 41 छात्र शामिल थे। पिछले साल दसवीं का रिजल्ट 26 मई को जारी हुआ था। कोरोना की वजह से रिजल्ट जारी करने में देरी हुई थी। 2020 में दसवीं में कुल 80.59 फीसदी छात्र पास हुए थे। इनमें से 4,03,392 छात्र प्रथम श्रेणी, 524217 छात्र द्वितीय श्रेणी और 2,75,402 छात्र थर्ड डिवीजन लाए थे।