बिहार में वज्रपात का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से अबतक 6 लोगों की मौत, सीएम ने आर्थिक मदद का किया ऐलान

बिहार में इस बार कोरोना के साथ ही बारिश ने भी भारी तबाही मचा रही है. सूबे में बारिश के दौरान वज्रपात से मंगलवार को 6 लोगों की मौत हो गई. इसके पहले भी वज्रपात से कई लोगों की जान जा चुकी है. आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक राज्य में 6 लोगों की मौत ठनका गिरने की वजह से हो गई. इनमें सबसे ज्यादा बेगूसराय में 3 लोगों की मौत हुई है जबकि भागलपुर, मुंगेर और कैमूर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

मौसम विभाग ने जताई थी वज्रपात की आशंका

हालांकि मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में पहले ही बिहार के कई अलग-अलग जिलों में वज्रपात की आशंका जताई थी और अलर्ट भी जारी किया जा रहा था.

घरों में या सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से मारे गए के लिए गहरी शोक संवेदना प्रकट की और परिजनों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. मौसम विभाग के अलर्ट को लेकर आपदा प्रबंधन में लोगों से बारिश होने के समय घरों में या सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. साथ ही जिन इलाकों में ठनका गिरने का अलर्ट आ रहा है, वहां के 250 लोगों को एसएमएस भेजना शुरू किया है, जिसमे अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं.