कोरोना महामारी को रोकने के लिए यूपी में हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन, बंद रहेंगे बाजार व मॉल्स

यूपी सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए नए प्लान पर काम रही है. यूपी सरकार कोरोना से निपटने के लिए वीकेंड लॉकडाउन फॉर्मूला लागू करने वाली है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यूपी में अब हर हफ्ते वीकेंड लॉकडाउन लगेगा.

हर सप्ताह दो दिन लॉकडाउन

यूपी में कोरोना महामारी से रोकथाम के लिए हर सप्ताह दो दिन लॉकडाउन घोषित किया गया है। सप्ताह के हर शनिवार व रविवार को बाजार व मॉल्स बंद रहेंगे, हालांकि अभी तक गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है. प्रदेश में हर हफ्ते शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा. सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे. यानी प्रदेश में सभी बाजार और दफ्तर हफ्ते में केवल पांच दिन ही खुलेंगे. कोरोना संकट से निपटने के लिए यह नया प्लान लागू करने का फैसला ले लिया गया है. माना जा रहा है कि आज ही कुछ ही देर में इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी.

शहर के प्रमुख बाजार में रहा सन्नाटा

सड़कों पर जरूरतमंद और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा बेवजह घूमने वालों की संख्या न के बराबर दिखी। दूध-ब्रेड, सब्जी, किराना और दवा की दुकानों के अलावा कहीं-कहीं एकाध दुकान खुली नजर आई। शहर के प्रमुख बाजार अमीनाबाद में सन्नाटा रहा।