अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से डेढ़ घंटे चली पूछताछ, कोयला तस्कर मामले में अभिषेक की साली से भी हो चुकी है पूछताछ

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच सीबीआई एक्शन में है. कोयला तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के परिवार पर सीबीआई की कार्रवाई से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला से सीबीआई ने मंगलवार को पूछताछ की. ये पूछताछ करीब डेढ़ घंटे तक चली. इसके बाद सीबीआई की टीम अभिषेक बनर्जी के घर से निकल गई.

इससे पहले रुजिरा ने समन का दिया था जवाब

बता दें कि इससे पहले सोमवार को रुजिरा बनर्जी ने सीबीआई के समन का जवाब देते हुए कहा कि कथित कोयला चोरी घोटाले में पूछताछ के लिए केंद्रीय एजेंसी अपना एक दल मंगलवार को उनके घर पर भेजे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। सीबीआई ने रविवार को जांच में शामिल होने के लिए रुजिरा को समन भेजा था।

पूछताछ से पहले ममता बनर्जी ने रुजिरा से की थी मुलाकात

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पहुंचीं और उनकी पत्नी रुजिरा से मुलाकात की। इसके बाद वह अभिषेक की बेटी को लेकर आवास से निकल गईं।

अभिषेक की साली से भी हुई थी पूछताछ

सीबीआई की एक टीम सोमवार को तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर के कोलकाता स्थित आवास पहुंचकर लगभग तीन घंटे तक पूछताछ की थी।