संविधान निर्माता डॉ.भीम राव आंबेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर की पुण्यतिथि आज है। उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाबासाहेब का निधन छह दिसंबर 1956 को दिल्ली स्थित उनके घर पर हुआ था। महापरिनिर्वाण दिवस पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला,  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत देश के तमाम नेताओं ने  उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

‘उनके आदर्श आज भी लोगों को ताकत देते हैं’

प्रधानमंत्री ने महान डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि देता हूं। उनके विचार और आदर्श आज भी लाखों लोगों को ताकत देते रहते हैं। हम उनके राष्ट्र के प्रति सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

आंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर नमन

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा, ‘संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर नमन। उन्होंने संविधान के रूप में देश को एक पवित्र ग्रंथ भेंट किया जो सर्वोच्च मार्गदर्शक है। आज, हम संविधान पढ़ने, समझने व आत्मसात करने Know Your Constitution का संकल्प दोहराएं। यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’