बीजेपी का बंगाल मिशन: हावड़ा में शाह ने भरी हुंकार, बंगाल से तृणमूल को उखाड़ फेंकेंगे, बीजेपी का बनेगी सरकार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना बंगाल दौरा रद्द कर दिया है. बताया जा रहा है दिल्ली में इजरायल दूतावास के बाहर हुए धमाके के बाद शाह ने दौरा रद्द कर दिया है. वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रैली को संबोधित कर रही हैं। टीएमसी के पूर्व नेता राजीव बनर्जी, वैशाली डालमिया, प्रबीण घोषाल, रथिन चक्रवर्ती और रुद्रनील घोष मंच पर उनके साथ मौजूद हैं। इसके अलावा भाजपा सांसद दिलीप घोष और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी रैली में मौजूद हैं। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दीदी को  ‘जय श्रीराम’ से बैर है। उन्होंने कहा कि दीदी टीएमसी जाने वाली है और भाजपा आने वाली है।

आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी

वहीं दिल्ली से ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हावड़ा जिला के डुमुरजला में आयोजित ‘योगदान मेला’ को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी और भाजपा कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकें

बीजेपी की सरकार आते ही सभी गरीबों को मिलेगा आयुष्मान भारत का लाभ

शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए पूछा कि बंगाल की जनता का इलाज हो जाता, उनका भला हो जाता, तो आपका (ममता का) क्या चला जाता. श्री शाह ने कहा, ‘मैं गरीब लोगों से कहने आया हूं कि आप चिंता मत करिए. भाजपा की सरकार आने के बाद पहली कैबिनेट में हम प्रस्ताव करेंगे कि पूरे बंगाल के गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिले

केंद्रीय योजनाओं से ममता सरकार ने रखा महरूम

मोदी जी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 6 हजार रुपये साल में देते हैं. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने यह मुद्दा उठाया, तो ममता बनर्जी ने घबराकर अब इस योजना को लागू करने की सहमति प्रदान कर दी है. क्या कागज से पैसे जायेंगे. किसानों की सूची भी चाहिए. उनके बैंक अकाउंट नंबर चाहिए. आप जालसाजी कर रही हैं. बंगाल की जनता इसको समझ रही है. बंगाल में भाजपा का कार्यकर्ता घर-घर में जायेगा और लोगों को बतायेगा कि ममता बनर्जी ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का 6 हजार रुपये नहीं लेने दिया