तमिलनाडु दौरे पर राहुल गांधी, महंगाई पर मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- जनता महंगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु समेत पांच राज्यों में मई में विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई है. चुनाव आयोग अगले महीने में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकती है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय दौर पर तमिलनाडु में हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेरा है. उन्होंने ट्विटर के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा है, ” मोदी जी ने ‘GDP’ यानी गैस-डीज़ल-पेट्रोल के दामों में ज़बरदस्त विकास कर दिखाया है! जनता महँगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त.” राहुल ने ट्विटर पर एक अखबार का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें तेल और गैस की बढ़ती कीमतों की तुलना की गई है.