बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने ट्वीट कर एक बार फिर रांची रिम्स में सज रही लालू दरबार पर आपत्ति जताई है.नीरज कुमार ने हेमंत सोरेन से पूछा है कि उनकी सरकार की नैतिकता कहां चली गई है. लालू यादव से हर आए दिन कोई ना कोई मिलने पहुंच ही रहा है. उन्होंने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
तेजस्वी ने क्यों अपनाया दोहरा मापदंड ?
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक तरफ तो सीबीआई जांच की मांग करने का दावा करते हैं, यानी सीबीआई जांच को सही मानते हैं, तो फिर कैदी नंबर 3351 लालू यादव की सजा को भी सही क्यों नहीं मानते ? कहते हैं कि हमारे पिता कैदी नंबर 3351 को फंसा दिया गया. ये दोहरा मापदंड क्यों ?“
देख लीजिए @HemantSorenJMM जी
आप कैदी नंबर 3351 की करतूतों पर पर्दा डालते रहे
और आपके अधिकारी ने आपको आईना दिखा दियाअब और कितना प्रमाण चाहिए आपको !
सजायाफ्ता @laluprasadrjd के साथ न्याय कर
उनको उनके कारनामे के अनुरूप उचित स्थान होटवार वापस भेजिए। pic.twitter.com/9w5r0BJyHx— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) September 4, 2020
जेल नियम के खिलाफ
वहीं झारखंड के जेल आईजी ने रिम्स में लालू दरबार को लेकर जो पत्र लिखा है, उस पर सियासत नए सिरे से गरमा गई है. जेल आईजी ने पत्र में लिखा था कि रिम्स रांची में इलाजरत लालू प्रसाद यादव के द्वारा अवैध रुप से मुलाकात की जा रही है, जो कि जेल नियम के खिलाफ है.
You must be logged in to post a comment.