बिहार के मंत्री नीरज कुमार ने झारखंड सरकार पर बोला हमला, ट्वीट कर रिम्स में सज रही लालू दरबार पर जताई आपत्त्ति

बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने ट्वीट कर एक बार फिर रांची रिम्स में सज रही लालू दरबार पर आपत्ति जताई है.नीरज कुमार ने हेमंत सोरेन से पूछा है कि उनकी सरकार की नैतिकता कहां चली गई है. लालू यादव से हर आए दिन कोई ना कोई मिलने पहुंच ही रहा है. उन्होंने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

तेजस्वी ने क्यों अपनाया दोहरा मापदंड ?

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक तरफ तो सीबीआई जांच की मांग करने का दावा करते हैं, यानी सीबीआई जांच को सही मानते हैं, तो फिर कैदी नंबर 3351 लालू यादव की सजा को भी सही क्यों नहीं मानते ? कहते हैं कि हमारे पिता कैदी नंबर 3351 को फंसा दिया गया. ये दोहरा मापदंड क्यों ?“

जेल नियम के खिलाफ

वहीं झारखंड के जेल आईजी ने रिम्स में लालू दरबार को लेकर जो पत्र लिखा है, उस पर सियासत नए सिरे से गरमा गई है. जेल आईजी ने पत्र में लिखा था कि रिम्स रांची में इलाजरत लालू प्रसाद यादव के द्वारा अवैध रुप से मुलाकात की जा रही है, जो कि जेल नियम के खिलाफ है.