राहुल गांधी ने PM मोदी पर बोला हमला, चीनी हमारी सीमा में दाखिल हो गए और पीएम मोदी खामोश हैं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी LAC पर चीन से जारी गतिरोध को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रहे हैं। सरकार के जवाब के बावजूद राहुल गांधी के सुर नरम नहीं पड़े हैं। वे सरकार से स्थिति को स्पष्ट करने और यह बताने को कह रहे हैं कि चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए या नहीं।

राहुल का ट्वीट- प्रधानमंत्री पूरी तरह खामोश हैं

बुधवार को उन्होंने दावा किया कि चीन के सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल हो गए लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खामोश हैं और कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘लद्दाख में चीनी हमारे क्षेत्र में दाखिल हो गए। इस बीच, प्रधानमंत्री पूरी तरह खामोश हैं और कहीं नजर नहीं आ रहे।’

मेजर जनरल स्तर की आज होगी वार्ता

गौरतलब है कि भारत और चीन की सेनाओं ने सीमा पर गतिरोध के शांतिपूर्ण समाधान के अपने संकल्प को प्रदर्शित करते हुए पूर्वी लद्दाख के कुछ गश्त बिंदुओं से ‘सांकेतिक वापसी’ के तौर पर अपने सैनिकों को वापस बुलाया है। वहीं, इस मुद्दे पर दोनों पक्ष बुधवार को एक और दौर की मेजर जनरल स्तर की वार्ता करने वाले हैं।

राहुल को सरकार का समर्थन करना चाहिए था

राहुल गांधी के बयान पर सेनानिवृत्त जनरल का जवाब
राहुल गांधी के बयान पर सेनानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल आरएन सिंह का कहना है कि एक समझदार व्यक्ति इस तरह के बयान नहीं दे सकता है। सेनानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा, ‘उन्हें ऐसे सवाल नहीं करने चाहिए कि सरकार क्या कर रही है क्योंकि ये चीजें गुप्त हैं और इन्हें उजागर नहीं किया जा सकता है। उन्हें सरकार का समर्थन करना चाहिए था। एक समझदार व्यक्ति इस तरह का बयान कभी नहीं दे सकता।’