बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की सुरक्षा ख़ातिर पटनासिटी के मालसलामी थाना परिसर में थर्मल स्कैंनिग के साथ साथ सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। जहां ड्यूटी से लौटते समय पुलिस कर्मियों का मालसलामी थाना परिसर में थर्मल स्कैंनिग से जांच करने के बाद पूरे शरीर पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।
पुलिसकर्मियों के पूरे शरीर पर सैनिटाइजर
वही पुलिस कर्मियों की सुरक्षा ख़ातिर थाना परिसर में हैंड सैनिटाइजर भी लगाया गया है। गौरतलब है कि कोरोना काल के समय से पुलिस कर्मी कोरोना योद्धा के तौर पर ड्यूटी पर तैनात है वही पुलिस आलाधिकारियों द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की सुरक्षा ख़ातिर एक अच्छी पहल है जहाँ पर पुलिस कर्मी भी कोरोना से बिना डर और भय के साथ अपने अपने ड्यूटी पर तैनात है।
रिपोर्ट- मुकेश, पटना सिटी
You must be logged in to post a comment.