BIG NEWS: पटना सिटी में एक साथ तीन मरीजों में कोरोना की पुष्टि, पूरे पटना सिटी में मचा हड़कंप

देश के दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के के आने के बाद बिहार में अचानक मरीजो की संख्या में विस्फोट हुआ है। वही पटना सिटी में फिर से एक साथ तीन मरीजों की पुष्टि हुई हैं जिसमें दो मरीज आलमगंज थाना क्षेत्र के है।एक मरीज सादिकपुर सराय, दूसरा मरीज महाराजगंज और तीसरा मालसलामी के रिकाबगंज का हैं।एक साथ तीन मरीज की पुस्टि होने से पूरे पटना सिटी में हड़कंप मच गया है।

 

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार के पार हुई

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार के पार हो गयी है. शुक्रवार को 22 जिलों से एक साथ 179 नये मामले सामने आये. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2166 तक पहुंच गयी. पिछले आठ दिनों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 629 हो गयी है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है.

 

 

रिपोर्ट- मुकेश, पटना सिटी