दिल्ली पुलिस ने ग्रेटा थनबर्ग पर दर्ज की FIR, भड़काऊ ट्वीट करने पर लिया एक्शन

कृषि कानून के खिलाफ पिछले कई दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं. इसको लेकर देश विदेश में भी ट्वीटरवार छिड़ गया है. आंदोलन को लेकर कई विदेशी हस्तियों ने भी टिप्पणी की है. इस बीच स्वीडन की रहने वाली पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के भड़काऊ ट्वीट को लेकर दिल्ली दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. उनपर धारा 153 ए और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ग्रेटा थनबर्ग ने बीजेपी को फासीवादी पार्टी करार दिया

ग्रेटा थनबर्ग ने किसानों के समर्थन में किए गए अपने ट्वीट में भारत की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी को फासीवादी पार्टी करार दिया। ग्रेटा ने ट्वीट कर बताया कि भारत सरकार पर किस तरह दबाव बनाया जा सकता है, इसके लिए उन्होंने अपनी कार्य योजना से संबंधित एक दस्तावेज भी साझा की। दस्तावेज को पढ़ने के बाद स्पष्ट होता है कि ग्रेटा किसी बड़ी भारत विरोधी प्रोपेगेंडा मुहिम की हिस्सा हैं। ग्रेटा थनबर्ग के इस ट्वीट से खुलासा हुआ कि गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा से लेकर अब तक जो हुआ, वो सब एक साजिश के तहत हुआ है और इसमें वैश्विक शक्तियां भी जुड़ी हुई हैं।