विधानसभा चुनाव के लिए ‘हम’ उम्मीदवारों का एलान आज, इमामगंज से ताल ठोकेंगे जीतनराम मांझी, एनडीए में भी सीटों की हो सकती है घोषणा

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक एनडीए में सीटों का एलान नहीं हो पाया है. लोजपा की बगावती तेवर के बीच एनडीए में सीटों का पेंच फंसा हुआ है. लेकिन जेडीयू कोटे में गए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. मांझी इमामगंज सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. हम के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जीतन राम मांझी 7 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की दोपहर 12.30 बजे होगी बैठक

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा आज अपने विधानसभा उम्मीदवारों का एलान कर देगी. पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के आज दोपहर 12:30 बजे बुलाई गई है. पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान के पटना आवास पर पार्लियामेंटरी बोर्ड की बैठक होगी. बैठक में सभी उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी और फिर आज देर शाम इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी.