‘न भूले हैं न भूलने देंगे’ सुशांत सिंह राजपूत के स्टीकर का क्या फायदा उठाना चाहती है BJP ? पढ़ें ये रिपोर्ट

बिहार में बढ़ते चुनावी सरगर्मियों के बीच सुशांत सिंह राजपूत की मौत चुनावी हथकंडा बन गया है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने सुशांत सिंह को लेकर एक नया स्टीकर जारी किया है। इसमें लिखा है ‘न भूलें हैं न भूलने देंगे’। इस स्टीकर पर सुशांत की तस्वीर के साथ भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह भी दिया गया है। साथ ही साथ ’ना भूले हैं, ना भूलने देंगे’ का स्लोगन देते हुए जस्टिस फॉर सुशांत लिखा गया है।

सुशांत सिंह का मास्क लोगों को बांटा जाएगा

बीजेपी की तरफ से ना केवल सुशांत की तस्वीर वाला स्टीकर बल्कि उनके चेहरे की मुस्कुराहट वाला मास्क भी बनवाया गया है। बिहार बीजेपी के कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के नेता वरुण कुमार सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस स्पीकर और मास्क को शेयर किया है। वरुण कुमार सिंह ने लिखा है कि ऐसे 30 हजार स्टीकर बिहार में लगाए जाएंगे और साथ ही साथ से सुशांत सिंह राजपूत की मुस्कुराहट वाला मास्क भी लोगों को दिया जाएगा।

जनता की संवेदनाओं का फायदा उठाना चाहती है बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी बिहार चुनाव के ठीक पहले जिस तरह सुशांत सिंह का इस्तेमाल करने जा रही है वह बताता है कि बॉलीवुड एक्टर के मामले में बिहार के लोगों की संवेदनाओं का फायदा पार्टी उठाना चाहती है। कांग्रेस और शिवसेना जैसी पार्टियां पहले ही इस बात की आशंका जताते रही है कि बिहार में चुनाव में सुशांत सिंह राजपूत के मामले पर राजनीति की जाएगी और अब बीजेपी की तरफ से स्पीकर और मास्क जारी किए जाने के बाद विरोधियों की इस बात को बल मिल रहा है।