नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में चुनाव को लेकर एक नया नारा दिया है। तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ आरजेडी ने जो चुनावी नारा दिया है उसमें ’नई सोच नया बिहार – युवा सरकार अबकी बार,’ का स्लोगन दिया गया है। नए चुनावी नारे वाले पोस्टर और बैनर से आरजेडी कार्यालय को पाट दिया गया है. रातों-रात प्रदेश आरजेडी कार्यालय का रंग रूप बदल गया है।
रोजगार के मुद्दे पर चुनाव लड़ने के दिये थे संकेत
इसके पहले तेजस्वी यादव ने शनिवार को इस बात के संकेत दे दिए थे कि राष्ट्रीय जनता दल के चुनावी एजेंडे में बेरोजगारी जैसा मुद्दा सबसे ऊपर रहेगा. तेजस्वी यादव यह बात भली भांति जानते हैं कि बिहार में युवा वोटरों की तादाद सबसे ज्यादा है. लिहाजा युवाओं को अपने पाले में करने के लिए तेजस्वी ने युवा सरकार का नारा दिया है. राष्ट्रीय जनता दल के इस नए पोस्टर में हरे रंग के बजाय पीले रंग का इस्तेमाल किया गया है. नीले रंग वाला बिहार का नक्शा और उसमें तेजस्वी यादव की उभरती हुई तस्वीर पोस्टर को आकर्षक बना रही है।
You must be logged in to post a comment.