PM मोदी ने गुजरात, महाराष्ट्र के लोगों को स्थापना दिवस की दी बधाई, इन राज्यों का देश के विकास में काफी योगदान

गुजरात और महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर PM नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इन राज्यों ने देश के विकास में काफी योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि गुजरात ने कई क्षेत्रों में विशेष योगदान दिया है.

उन्होंने गुजराती में किये एक ट्वीट में कहा कि गुजरात ने उपलब्धियों की नई ऊंचाइयों को छुआ है. उन्होंने कहा, …जय जय गरवी गुजरात.

ગુજરાતની જનતાને રાજ્યના સ્થાપના દિવસની ખૂબ ખૂબ શુભેચ્છાઓ ! ગુજરાતની પ્રજા પુરુષાર્થ માટે જાણીતી છે. ગુજરાતીઓએ ઘણાં બધાં ક્ષેત્રોમાં વિશેષ યોગદાન આપ્યું છે. ગુજરાત સદૈવ સિદ્ધિઓનાં નવાં શિખરો સર કરતું રહે એવી મનોકામના… જય જય ગરવી ગુજરાત !

Narendra Modi (@narendramodi) May 1, 2020

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के लिए मराठी में ट्वीट किया, ‘मैं राज्य की तरक्की और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं, जय महाराष्ट्र.’ भारत को देश के विकास में महाराष्ट्र के उल्लेखनीय योगदान पर गर्व है. बांबे पुनर्गठन अधिनियम 1960 लागू होने के बाद महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों की स्थापना हुई थी.