कबाड़ में बिक गईं पूर्णिया व रोहतास के बच्चों की किताबें…

प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को मुफ्त पुस्तक देने की सरकारी योजना पर ग्रहण लगने लगा है। रविवार को पूर्णिया शहर की कबाड़ दुकान से बड़ी संख्या में पुस्तकें बरामद की गई हैं। इन पुस्तकों को रोहतास व पूर्णिया के सरकारी स्कूल में दिया जाना था। रद्दी के भाव बेच दी गई ये किताबें कबाड़ दुकानदार द्वारा बाहर भेजी जा रही थीं, इसी दौरान छापेमारी हो गई। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में डोनर चौक के कबाड़ खाने में खजांची हाट थाना पुलिस ने छापेमारी कर कबाड़ी संचालक अशफाक आलम के साथ जिले के केनगर प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) के अनुसेवक मोहम्मद शकील को भी गिरफ्तार किया है।