राजद में टूट के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटे तेजस्वी यादव, राबड़ी आवास पर बुलाई इमरजेंसी बैठक

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही राजद में बिखराव शुरू हो गया है. पहले तो राजद के 5 एमएलसी ने जेडीयू में शामिल होकर बड़ा झटका दिया उसके कुछ देर बाद ही वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद ने पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर बड़ा झटका दे दिया. इसकी खबर मीडिया में आने के बाद ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी के डैमेज कंट्रोल में जूट गए है. तेजस्वी यादव ने आनन फानन में राबड़ी आवास पर पार्टी की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. बताया जा रहा है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह राबड़ी आवास पर पहुंच चुके हैं.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=4JhwO-YraAY[/embedyt]

इस मामले में राजद में मंथन शुरू होगा

तेजस्वी यादव के इमरजेंसी बैठक में पार्टी के कई विधायक भी शामिल होंगे. इसके साथ इस मामले में राजद में मंथन शुरू होगा और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी