अमित शाह से फोन पर बातचीत, बिहार के सियासत में क्या कुछ नया होने वाला है ?

 नीतीश कुमार इन दिनों अपनी राज्यव्यापी समाधान यात्रा पर हैं। इसी दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार को फोन किया और बताया कि फागू चौहान की जगह गोवा के राज्यपाल आरवी अर्लेकर को बिहार के नए राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया जा रहा है। फागू चौहान को मेघालय में स्थानांतरित कर दिया गया है। यहीं से एक बार फिर बिहार की सियासी फिजां में नीतीश कुमार की पलटी मारने की चर्चाएं गूंज रही है। यहां तक कि बिहार के नए राज्यपाल अर्लेकर ने एक बयान में कहा, “मुझे वहां नीतीश कुमार से किसी भी टकराव का कोई कारण नहीं दिखता है।”

बागी तेवर के लिए मशहूर उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में 19 फरवरी को चिंतन शिविर करने का एलान किया है। जिसमें जदयू के कई नेताओं को बुलावा भेजा है। वह इसे शोपीस इवेंट बनाने के लिए अभियान चला रहे हैं। राजद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ नीतीश के रिश्ते में भी कुछ खटास आई है। एक तरफ राजद के कई नेता लगातार नीतीश पर खुलकर निशाना साध रहे हैं तो वहीं तेजस्वी यादव ने चुप रहने का विकल्प चुना है।