‘साइकिल गर्ल’ की मदद के लिए आगे आई राबड़ी देवी, ज्योति की शादी का उठाया जिम्मा, पढ़ाई-लिखाई में भी करेंगी मदद

बिहार के दरभंगा की जाबांज बेटी की आज अमेरिका समेत पूरी दुनिया में वाहवाही हो रही है, जिसने कोरोनाबन्दी के बीच अपने बीमार पिता को साइकिल पर बिठाकर 1200 किमी का कठिन सफर तय किया. सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप दरभंगा की बेटी ज्योति की फैन हुई उसके बाद उसकी मदद के लिए बिहार सरकार ने भी मदद के लिए आगे आई।दुनियाभर में एक मिसाल कायम करने वाली दरभंगा की एक बेटी की मदद के लिए अब हर तरफ से हाथ उठने लगे हैं.

राबड़ी ने आर्थिक मदद करने का दिया भरोसा

अब सियासतदारों ने भी ज्योति पर अपना सियासी दांव लगाना शुरू कर दिया है. बिहार के नेताओं में भी ज्योति की मदद के लिए होड़ मच गयी है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने सोमवार को ज्योति कुमारी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये न सिर्फ बात की, बल्कि उनके परिवार को हर तरह से आर्थिक मदद करने का भरोसा भी दिलाया.राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने ज्योति और उनके परिवार वालों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और उन्हें भरोसा भी दिलाया कि उनकी पार्टी न सिर्फ ज्योति के परिवार को आर्थिक मदद करेगी, बल्कि ज्योति की पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ उसकी शादी खर्च उठाएगी और साथ में उनके पिता को अच्छी नौकरी भी दिलाएगी.