MP सियासी संकट : जल्द हो फ्लोर टेस्ट, हॉर्स ट्रेडिंग बढ़ने से रोकें-SC

मध्य प्रदेश में जल्द फ्लोर टेस्ट कराये जाने की बीजेपी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज दूसरे दिन सुनवाई जारी है। स्पीकर की ओर से पेश हो रहे वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हमें 2 हफ्तों की मोहलत दी जानी चाहिए। इस पर कोर्ट ने कहा कि हम हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा नहीं देना चाहते हैं, इसलिए जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट होना चाहिए।

जल्द हो फ्लोर टेस्ट

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हम हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा नहीं देना चाहते हैं, इसलिए विधानसभा में जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट हो। यही वजह है कि कोर्ट फ्लोर टेस्ट का आदेश देता है। दबाव बनाने का मकसद है कि जल्दी से जल्दी फ्लोर टेस्ट हो और जरूरी कदम उठाए जाएं।

इस्तीफे के सवाल पर वकील का जवाब

जस्टिस चंद्रचूड़ ने पूछा कि आपको 22 इस्तीफे मिले थे। इसमें से 6 इस्तीफे स्वीकार कर लिए गए। इस मामले में स्पीकार ने क्या जांच की. किस तारीख को इस्तीफे मिले थे और क्या आदेश पारित किया गया था. इस पर अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि स्पीकर को जांच की प्रक्रिया करनी है। इसके लिए दो हफ्ते की मोहलत चाहिए।