
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने छपरा में कहा कि निषाद, अति पिछड़े की उपेक्षा कर अब बिहार में कोई राजनीतिक दल राजनीति नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि निषाद समाज के लोग अब अपनी ताकत समझ चुके हैं।
छपरा के रिविलगंज प्रखंड के विलिया रहीमपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सहनी ने कहा कि हमलोग निषादों के हक और अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने लोगों में जोश भरते हुए कहा कि जब तक हम निषाद के हक और अधिकार नहीं ले लेते तब तक पीछे हटने का प्रश्न ही नहीं है। वहीं ‘सन ऑफ मल्लाह’ के नाम से चर्चित सहनी ने निषादों के एकजुट होने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि आज हम सभी लोग मिलकर मुकाम हासिल की थी, लेकिन इसके बाद जब अधिकार की मांग की तो फिर अलग कर दिया गया। उन्हें एक मल्लाह के बेटे को आगे बढ़ते देखना हजम नहीं हुआ।
सहनी के छपरा पहुंचने पर छपरा निवासी और सैंड आर्टिस्ट अशोक महतो (बिन्द) जी ने पार्टी सुप्रीमो व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी जी का एक शानदार सैंड-आर्ट की तस्वीर बनाकर उनका स्वागत किया।
You must be logged in to post a comment.