देश में लगातार घट रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या, पिछले 24 घंटों में 9,102 केस, 16 मई के बाद 117 लोगों की मौत

भारत में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होती जा रही है.  देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 9,102 मरीज मिले हैं. 3 जून 2020 के बाद पहली बार 24 घंटे के दौरान कोरोना के इतने कम मामलों की पुष्टि हुई. पिछले 24 घंटे में 15,901 मरीज रिकवर हुए और 117 मरीज ने जिंदगी की जंग से हार मान ली. पिछले साल 16 मई के बाद 24 घंटे में इतनी कम मौत की पुष्टि हुई है

भारत टॉप-15 संक्रमित देशों की सूची से बाहर

देश में कोरोना संक्रमण के घटते मामले से भारत टॉप-15 संक्रमित देशों की सूची से बाहर हो गया है. अगर कोरोना संक्रमण से मौतों के मामलों को देखें तो भारत टॉप-15 देश की लिस्ट से बाहर है. वहीं, भारत में कोरोना वैक्सीनेशन भी जारी है. अभी तक 20 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है.

पिछले 24 घंटों में 117 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 9,102 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,06,76,838 हो गई है। इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटों में 117 लोगों की मौत हो गई