सरकार और किसान नेताओं के बीच पांचवें दौर की वार्ता खत्म, बेनतीजा रहा बातचीत, 9 दिसंबर को फिर होगी बैठक

किसान नेताओं और सरकार के बीच 5वें दौर की बातचीत हुई. दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई ये बैठक भी बेनतीजा रही. अब 9 दिसंबर को सुबह 12 बजे एक बार फिर सरकार और किसान नेताओं की बातचीत होगी. आज की बैठक में सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल मौजूद रहे. वहीं किसानों की ओर से उनके 40 प्रतिनिधि शामिल रहे.

आंदोलन को अनुशासित रखने पर किसान नेताओं का धन्यवाद

नरेंद्र तोमर ने वार्ता आगे न बढ़ने पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि हम कानून वापसी पर राज्यों से चर्चा करने व विभागों से चर्चा करेंगे। 7 दिसंबर को उन्होंने एक बार फिर से बातचीत करने की बात कही है। आंदोलन को अनुशासित रखने पर उन्होंने किसान नेताओं का धन्यवाद किया।

अपनी मांगों पर अड़े किसान

सरकार और किसान नेताओं के बीच पांचवें दौर की वार्ता खत्म हो गई है। किसान नेता विज्ञान भवन से बाहर आ गए हैं और वो अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।