PM मोदी ने तेलंगाना वासियों को दी 13,500 करोड़ की तोहफा, हैदराबाद-रायचूर के बीच रेल सेवा की शुरू

पीएम मोदी 1 अक्टूबर को तेलंगाना के महबूबनगर जिले पहुंचे… जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मोदी ने तेलंगाना के महबूबनगर में 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने हैदराबाद-रायचूर के बीच ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। सीएम के चंद्रशेखर राव पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। सीएम केसीआर की जगह उनकी सरकार के मंत्री तालासानी श्रीनिवास यादव ने पीएम मोदी का स्वागत करेंगे और उनके आधिकारिक कार्यक्रम में शिरकत की। प्रधानमंत्री ने कई सड़क, रेल, पेट्रोलियम और नैचुरल गैस संबंधी परियोजनाओं की सौगात तेलंगाना को दी…

रेंद्र मोदी सड़क, रेल, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 13,500 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। तेलंगाना की यात्रा का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि तेलंगाना के लोग भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के “कमजोर शासन” से थक गए हैं। लोगों को कांग्रेस पर भी भरोसा नहीं है। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि बीआरएस और कांग्रेस दोनों वंशवादी पार्टियां हैं। इनका लोगों की सेवा करने का कोई उद्देश्य नहीं है।

इन परियोजनाओं की आधारशिला पीएम ने रखी

पीएम मोदी प्रमुख सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी जो नागपुर-विजयवाड़ा आर्थिक गलियारे का हिस्सा हैं। इसमें वारंगल से NH-163G के खम्मम खंड तक 108 किमी लंबा चार-लेन एक्सेस कंट्रोल ग्रीनफील्ड राजमार्ग और NH-163G के खम्मम से विजयवाड़ा खंड तक 90 किमी लंबा चार लेन एक्सेस कंट्रोल ग्रीनफील्ड राजमार्ग शामिल हैं। इनके निर्माण पर 6,400 करोड़ रुपए की लागत आएगी

कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास

पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम को पास कराकर हमने नवरात्रि से पहले ही शक्ति पूजा के भाव को स्थापित कर दिया है। आज तेलंगाना में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास हुआ है। इससे उत्सव का रंग और खिल गया है।