देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण और आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारियां दीं।
अब तक सात करोड़ 30 लाख से ज्यादा कोरोना जांच
कोरोना की वजह से प्रति 10 लाख की आबादी में 70 लोगों की मौत हुई. सितंबर महीने में 2 करोड़ 97 लाख लोगों के टेस्ट किये गये. देश में कुल कोरोना के मामलों को 15.4 फीसदी मामले ही ऐक्टिव हैं, जबकि रिकवरी मामले कुल केस का 83 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया देशभर में अब तक सात करोड़ 30 लाख से ज्यादा कोरोना जांच हो चुकी हैं. पिछले सप्ताह 77.8 लाख जांच हुई हैं.
शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण का खतरा कम
आईसीएमआर के दूसरे सीरो सर्वे में एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। इसके अनुसार शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण का खतरा कम है। शहरी झुग्गी-झोपड़ियों में संक्रमण का खतरा गैर-झुग्गी वाले शहरी इलाकों की तुलना में दोगुना है। वहीं, इन ग्रामीण इलाकों की तुलना में इन क्षेत्रों में संक्रमण का खतरा चार गुना है।
You must be logged in to post a comment.