नीतीश कैबिनेट का विस्तार आज, थोड़ी देर में राजभवन में होगा शपथ ग्रहण, बीजेपी और जेडीयू के 8-8 विधायकों को आया बुलावा

नीतीश कैबिनेट का विस्तार आज होने वाली है. काफी लंबे इंतजार के बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर आखिरकार जदयू-भाजपा में बात बन गई और आज नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्‍तार होने जा रहा है. राजभवन में दोपहर साढ़े 12 बजे सभी नए मंत्रीगण शपथ लेंगे

राजभवन में साढ़े 12 बजे विधायकों को बुलाया गया

राजभवन से शपथ ग्रहण के लिए बीजेपी और जेडीयू के विधायकों को फोन आ गया है. अबतक बीजेपी के 8 और जदयू के 8 सदस्यों को फोन किया जा चुका है और उन्हें शपथ ग्रहण के लिए साढ़े 12 बजे राजभवन बुलाया गया है. राजभवन के राजेन्‍द्र मंडप में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में नए मंत्रियों को शपथ दिलाने की तैयारी पूरी हो चुकी है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी और विधानसभा अध्यक्ष के साथ तमाम अतिथि मौजूद रहेंगे.

बता दें कि अभी नीतीश कुमार की कैबिनेट में 14 मंत्री हैं. भाजपा कोटे के 7,जदयू कोटे के 5, हम और विआईपी के एक-एक मंत्री शपथ ले चुके हैं. सीएम समेत 36 मंत्री बन सकते हैं, यानि 22 मंत्रियों का पद खाली है.

बीजेपी कोटे के विधायकों के नाम

शाहनवाज हुसैन – बीजेपी
नितिन नवीन, बीजेपी
नीरज कुमार बबलू – बीजेपी
सम्राट चौधरी- बीजेपी सुभाष सिंह – बीजेपी
आलोक रंजन झा- बीजेपी
सुभाष सिंह – बीजेपी
प्रमोद कुमार- बीजेपी
जनक राम-बीजेपी

जेडीयू विधायकों के नाम

श्रवण कुमार -जेडीयू
संजय झा -जेडीयू

लेसी सिंह – जेडीयू
जमा खान – जेडीयू
जयंत राज- जेडीयू
मदन सहनी- जेडीयू
सुनील कुमार – जेडीयू
सुमित सिंह – निर्दलीय